‘वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’

फतेहपुर : राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रपिता को पुण्यतिथि और वतन की खातिर जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद जवानों को नमन किया गया। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, शहजादपुर खागा के छात्र-छात्राओं ने गांधी स्मृति यात्रा निकाली। यात्रा में सबसे आगे महात्मा गांधी व उनके अनुयायियों का दल और विशेष सुसज्जित भारत माता का भव्य रथ, तोप सहित जल, थल व वायु सेना की सशस्त्र टुकड़ियां चल रहीं थी। नारी सशक्तीकरण का प्रतीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की सैन्य टुकड़ी और भारतीय स्वाभिमान के नायक महाराणा प्रताप का सैन्य दल हिन्द फौज के नायक सुभाष चन्द्र बोस की झांकी लोग अपलक निहारते रहे। यात्रा का नेतृत्व प्रबंधक राकेश त्रिवेदी, प्रधानाचार्य राजकपूर ¨सह ने निभाई। एसपी बलिकरन ¨सह यादव ने कार्यालय में सादगी पूर्ण माहौल में कार्यक्रम आयोजित किया। एसपी ने खुद पुष्पांजलि दी तो मातहतों ने नमन किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव के आदेश पर बीएसए ने सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सुबह 11 बजे राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर दो मिनट मौन साधा गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सेना के अमर जवानों की गाथा सुनाकर बच्चों को रोचक जानकारी दी गई। जिले में मनाए गए कार्यक्रमों में खंड शिक्षाधिकारी और एनपीआरसी की मौजूदगी निर्धारित की गई थी। इसी तरह तमाम विभागों के कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.