वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता

फतेहपुर : सोमवार को यूपी बार कौंसिल के निर्देश पर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल पर रहे और अधिवक्ताओं पर कई जिलों में हुई हत्या एवं कातिलाना हमले की घटनाओं पर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में घटनाओं का जिक्र करते हुए 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। सुबह 11 बजे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू ¨सह यादव, सचिव प्रवीण कुमार द्विवेदी की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट आए। अधिवक्ताओं ने कहा कि चंदौली के अधिवक्ता जयनरायन ¨सह एवं इनके पुत्र की विरोधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उमेश प्रजापति के मकान में अवैध कब्जा है। इलाहाबाद के अधिवक्ता डॉ. संतोष जैन को धमकी मिली है। सहारनपुर के अधिवक्ता विजय प्रताप की हत्या कर दी गई है। आजमगढ़ में राजनरायन ¨सह, मुन्नीलाल, ¨सघासन यादव की हत्या की गई है। सराहनपुर में अधिवक्ता कर्मबीर ¨सह की हत्या की गई है। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल से मामलों में घटनाओं के खुलासे के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उधर खागा एवं ¨बदकी तहसील में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करके आवाज बुलंद की है। – See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-15422605.html#sthash.wVOVwctM.dpuf

Leave A Reply

Your email address will not be published.