नवादा। अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज उपभोक्ताओं ने रविवार को फतेहपुर मोड़ स्थित विद्युत सब स्टेशन में में जमकर हंगामा किया और कर्मियों को कार्यालय में ही बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तथा बंद कर्मियों को आजाद कराया।
हंगामा कर रहे अनिल कुमार, विजय प्रसाद, अवधेश कुमार, उमेश कुमार, पप्पु साव आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि फतेहपुर पावर स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी बिजली रहने के बाद भी आपूर्ति नहीं करते हैं। बिजली की किल्लत के कारण उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अकबरपुर बाजार में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है। बिजली नहीं मिलने से पानी, बच्चों की पढ़ाई व कृषि कार्य पूरी तरह प्रभावित है। तीन-चार घंटे बिजली मिलती भी है तो नियमित नहीं दी जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप था कि कर्मचारियों की मनमानी के कारण क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पावर स्टेशन पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया और कार्यालय का ताला खुलवाकर कर्मचारियों को मुक्त करवाया।
——————
क्यों किया हंगामा
-गत एक सप्ताह से दिनभर में 3 से 4 घंटे भी सही से बिजली नहीं मिल पा रही है। इस कारण पेयजल समेत अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। रविवार की अहले सुबह से ही आपूर्ति ठप थी। इसके बाद उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे। हंगामा और तालबंदी के बाद सुबह करीब 11बजे आपूर्ति बहाल की गई। उपभेाक्ताओं ने बताया कि अगर बिजली आपूर्ति और कर्मचारियों के रवैए में सुधार नहीं हुआ तो अगले सप्ताह राजमार्ग 31 को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।
——————————–
सिरदला पॉवर ग्रिड में ग्रामीणों का हंगामा व नारेबाजी
संसू, सिरदला (नवादा): बिजली आपूर्ति में कटौती से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सिरदला पॉवर ग्रिड में जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। ग्रामीण क्षेत्र में अचानक बिजली आपूर्त 22 घंटे के बदले मात्र 6 घंटा कर दिया गया है। जबकि मासिक बिजली बिल पूर्व की भांति ही भेजी जा रही है। रविवार की सुबह जेहलडीह, झगरी बिगहा, कशियाडीह, पांडेय डीह और सिरदला केवाल के सैकड़ों लोग ग्रिड के पास पहुंच गए और हंगामा पसार दिया। लोग बिजली कर्मियों पर आरोप लगा रहे थे कि ग्रिड में बिजली रहने के बाद भी आपूर्ति बंद रखा जाता है। सिरदला बाजार के लोग टाउन फिटर के आधार पर बिजली बिल लेने और आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र जैसा करने से नाराज थे। गुड्डू मियां, संतोष पासवान, सतेन्द्र यादव, संतोष यादव, पप्पु कुमार मिस्त्री, सरपंच अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, रामलखन प्रसाद, शत्रुध्न प्रसाद, मनोज राजवंशी, अमेरिका प्रसाद, राजो यादव, कारू चौधरी, राजेश चौधरी समेत अन्य लोगों ने कहा कि बिजली कटौती करना उपभोक्ताओं की हकमारी है। हमलोगो इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। ऑपरेटर विकास कुमार, जेएलएम नरेश चौधरी ने बताया कि 20 यूनिट बिजली ऊपर से ही सप्लाई में कटौती कर दिया गया है। साथ ही वरीय पदाधिकारी का बिजली कटौती कर आपूर्ति करने का मौखिक आदेश है। जिसके कारण ग्रिड में बिजली रहने के बाद भी कटौती करनी पड़ रही है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीण शांत हुए। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बिजली एसडीओ से बात कर आपूर्ति में सुधार कराने को कहा गया है। इधर ग्रामीणों ने कहा कि सुधार नहीं हुआ तो अगले सप्ताह स्टेट हाइवे 70 को जाम किया जाएगा।
News Source : http://www.jagran.com