सपा-बसपा ने यूपी को पीछे धकेला: अमित शाह

रायबरेली में चुनावी सभा में बोलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
आप लोगों ने 15 साल तक तक सपा, बसपा को मौका दिया, लेकिन उन्होंने विकास के मामले में यूपी को पीछे कर दिया। रायबरेली के गांवों में लोगों को न शुद्ध पानी मिल रहा है और न ही रोजगार। शिक्षा व्यवस्था नहीं है। किसानों का धान नहीं खरीदा जाता है। इन शब्दों से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सपा, बसपा व कांग्रेस पर हमला बोला। वे हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के अटौरा बुजुर्ग मेें आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होेंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल आपने एक ही परिवार को रहनुमाई दी। यह परिवार सत्ता में रहा, लेकिन यहां का विकास नहीं हुआ। यहां गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने राज किया, पर विकास नहीं हुआ। इसलिए इस बार भाजपा को मौका दीजिए। रायबरेली को विकसित जिला बना देंगे। अखिलेश-राहुल पर बोले, यूपी में दो शहजादे हैं। एक से मां तो दूसरे से पिता परेशान है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस विधानसभा चुनाव के बाद न सिर्फ भाजपा की सरकार बनेगी, बल्कि परिवारवाद की राजनीति खत्म हो जाएगी। अमित शाह ने कहा कि राहुल, अखिलेश कहते हैं कि काम बोलता है। मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि यहां किसी को रोजगार मिला क्या। स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक हैं क्या। शिक्षा व्यवस्था सही है क्या और कहते हैं काम बोलता है। उन्होंने कहा कि देश में हत्या, रेप के मामले में यूपी नंबर वन हो गया है। हर दिन यहां पर 24 रेप होते हैं। फिरौती के मामले में यूपी नंबर वन हो गया है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो भाजपा अध्यादेश लाकर सभी बूचड़खाने बंद करा देगी। जाति, धर्म पर नहीं, बल्कि वन बी कनेक्विटी लैपटॉप सभी छात्रों को दिया जाएगा। तीन और चार वर्ग की भर्ती में साक्षात्कार समाप्त कर दिया जाएगा।। अमित शाह ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने 90 योजनाएं संचालित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरचंदपुर विस सीट से प्रत्याशी कंचन वर्मा को जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनसभा के दौरान कांग्रेस में रहे मनोज द्विवेदी, उनकी पत्नी सुधा द्विवेदी, रानी लोधी, रामशंकर, पवन यादव, रमेश यादव, रामसरन, कमलेश द्विवेदी, राजेंद्र वाजपेयी, रामकिशन पासी, सज्जन चौधरी, सुशील तिवारी, रामज किशोर आदि को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। मनोज और उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.