सीबीएसई की परीक्षाएं आज से, तैयारियां पूरी

फतेहपुर: सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं गुरूवार से प्रारंभ हो रही है। इंटरमीडियट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए महर्षि विद्या मंदिर व चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में दिन भर तैयारी की गयी। सी¨टग प्लान जहां पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है वहीं परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को 45 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय जहां परीक्षार्थी को मिलेगा वही उसे प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा।

गौरतलब रहे परीक्षा केन्द्र महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, नुरूल हुदा सीनियर सेकेंड्री स्कूल के इंटरमीडियट के छात्र छात्राएं परीक्षा दे सकेंगी। जबकि इन स्कूलों के हाईस्कूल के परीक्षार्थी अपने अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगे। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में महर्षि विद्या मंदिर व सेंट जेवियर्स स्कूल के इंटरमीडियट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि सीपीएस के हाईस्कूल के परीक्षार्थी अपने स्कूल में परीक्षा देंगे। इसी तरह हाईस्कूल के लिए मात्र दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें सीपीएस में पुलिस मार्डन स्कूल और सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चे परीक्षा देंगे जबकि खागा स्थित सेंट मेरी स्कूल के परीक्षार्थी महर्षि स्कूल में परीक्षा देंगे। महर्षि के प्रधानाचार्य एके मिश्रा ने बताया कि इंटरमीडियट के वह परीक्षार्थी जो प्राइवेट फार्म भरकर परीक्षा में बैठ रहे उनके लिए भी महर्षि स्कूल को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.