जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लगभग एक माह से पड़ रही कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। हलांकि दस बजे के बाद भगवान भास्कर ने खिली धूप बिखेरी तो आम लोगों ने राहत की सांस ली। शीतलहर से ¨बदकी कोतवाली के महरहा रोड निवासी 42 वर्षीय किसान प्रतीक कुमार शुक्ला पुत्र मिश्रीलाल को ठंड लग गई, जिससे उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा फिर उनकी मौत हो गई। जिससे उनकी पत्नी रेखा शुक्ला अपने दो मासूम बच्चों के साथ रो-रोकर बदहवास रहीं। गुरुवार को भोर पहर तक आसमान में कोहरा छाया रहा। फिर बदली जैसा मौसम रहा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस होने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। चटख धूप निकलने से घरेलू महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों ने राहत की सांस ली। ट्रेनों की लेटलतीफी बदस्तूर जारी रही। ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित चल रहा है। शाम ढलते ही एकबारगी तापमान गिर जाता है और बर्फीली हवाएं कहर बरपाना शुरू कर देती हैं। बाजारों की रौनक फीकी चल रही है। शहर की प्रमुख बाजार चौक, हरिहरगंज, आईटीआई रोड, देवीगंज में शाम को खास ग्राहकों की भीड़ नहीं देखने को मिली। भोर पहर से लेकर करीब आठ बजे तक कोहरे व धुंध की चादर आसमान को ढके रही। ऐसे में सड़क यातायात भी रेंगता हुआ दिखाई पड़ा। रोडवेज बसें भी घंटों विलंब से आईं। गंतव्य को पहुंचने के लिए मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेषकर व्यापारी वर्ग, छात्र व नौकरी पेशा लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो गया।
…….
प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश
– ठंड से बचाव के लिए प्रमुख सचिव सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इस संबंध में क्या करें और क्या न करें की एडवाइजरी प्रेषित करते हुए शीत लहर से बचाव व जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-15402322.html#sthash.faNO4VqQ.dpuf