जागरण संवाददाता, फतेहपुर : निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वेदपति मिश्रा ने सेक्टर व जोनल अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी। इससे पूर्व इन्हें चुनाव के दौरान सौंपे गए कार्य बताने के साथ ही दायित्व का बोध कराया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में इन्हें चुनाव से जुड़ी हर छोटी व बड़ी जानकारियां देने के साथ पो¨लग पार्टियों के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेदारी दी गयी। डीएम ने कहा कि उन्हें प्रशिक्षण में जो भी सिखाया व बताया जा रहा है उसे वह कितना याद रखते है इसके लिए उन्हें परीक्षा भी देनी होगी। इसके लिए उन्होंने बीएसए को प्रश्न पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर व जोनल को ईवीएम मशीन का तकनीकी ज्ञान भी दिया गया। ताकि अपने किसी भी बूथ में ईवीएम के संचालन में कोई दिक्कत आने पर यह तुरंत सहायता कर सकें। डीएम ने कहा कि बूथ पर पो¨लग पार्टी की पहुंचने से लेकर ईवीएम जमा होने तक वह पो¨लग पार्टी के संपर्क में रहे। जब तक पीठासीन द्वारा मतपत्र लेखा जमा न किया जाए उन्हें किसी भी दशा में जाने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी पर पूर्णत: रोक है। इसका पालन बूथ पर कराया जाए। अगर बूथ पर कोई असहाय या दृष्टिहीन मतदाता पहुंचता है तो उसे भी सहायक देकर उसका मतदान कराया जाए। इस मौके पर प्रशिक्षक जीसी कटियार, एलके मिश्रा ने मतदान व ईवीएम से जुड़ी अनेक जानकारियों से इन्हें दक्ष किया। प्रशिक्षण में सीडीओ सी. इंदुमती, डीडीओ मिथलेश सचान, बीएसए विनय कुमार, कृषि अधिकारी रविकांत ¨सह समेत 123 सेक्टर व 18 जोनल अधिकारी मौजूद रहे – See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-15402366.html#sthash.DJoeK6nZ.dpuf