स्लग-इंसाफ को तरसती बूढ़ी आॅखें

स्क्रिप्ट-इलियास खान /फतेहपुर यूपी /9044684414
 
एंकर- फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराबअली के पुरवा की रहने वाली एक बूढ़ी विधवा ने कमिश्नर के सामने रो रोकर कहा कि उसकी जमीन दबंग सभासद कब्जा कर रहें है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए है।
[su_youtube url=”https://youtu.be/SjN8d3IgpJs”]
 
वीओ- जरा ध्यान से देखिए अपनी ही जमीन को कब्जा होते देख बूढ़ी विधवा जो सदर तहसील के तुराब अली के पुरवा की रहने वाली हैं जो  दर-दर की ठोकरें खा रही है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फतेहपुर पहुंचे कमिश्नर राजन शुक्ला के सामने उसने रो-रोकर बताया कि तुराबअली के पुरवा में उसकी बेशकीमती जमीन है जिसे वहां के सभासद सादाब कब्जा कर रहें है महिला चन्द्रावती ने बताया कि उसकी जमीन पर ये दबंग ईंट डलवा दिए है और वहां पर निर्माण करवाने की बात कह रहें है। उसने बताया कि कई बार वो शिकायत की लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं कमिश्नर राजन शुक्ला ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इस महिला की जमीन की जांच कराकर उचित कार्यवाही करें। वहीं दूसरी ओर सभासद सादाब ने बताया कि 703 नम्बर की जमीन उसने खरीदी है जबकि महिला की जमीन 704 नम्बर की है लेकिन महिला की मानें तेा इस जमीन का मुकदमा भी चल रहा है तो इन हालातों में कैसे कोई इस जमीन केा खरीद सकता है। वहीं अब पूरा मामला प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच गया है और अगर इस जमीन के नम्बरों में भी सरकारी मशीनरी के साथ मिलकर अगर खेल हुआ है तो वो भी अब सामने आ जायेगा। फिलहाल महिला अपनी जमीन के लिए बूढ़ी आॅखों से इंसाफ की मांग कर रही हैं 
बाईट-चन्द्रावती-पीड़ित महिला
बाईट-सादाब-सभासद
बाइट-अभिनव रंजन श्रीवास्तव -s.d.m.

Leave A Reply

Your email address will not be published.