हर्षाेल्लास के साथ मनाई वीरांगना फूलन देवी की जयंती

जहानाबाद, फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में वीरांगना फूलन देवी के जन्मदिन को जयंती के रूप में निषाद समाज के लोगों ने अनेक समाज के संभ्रांत सहयोगियो के साथ विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सहयोगी आयोजक कांग्रेस आई पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश महासचिव अनूप सचान (238 विधानसभा क्षेत्र सम्भावित प्रत्यासी- 2027) व प्रचार प्रसार तथा संचालन कर्ता रामशंकर निषाद पूर्व प्रधान पहाड़ीपुर बीते कई वर्षों से वीरांगना फूलन देवी की जयंती को बखूबी मनाते आ रहे हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय व अनेक जनपद व प्रादेशिक क्षेत्रों से आकर समाज के सम्भ्रांत सदस्य व जनप्रतिनिधि गण पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूक्मिणी निषाद (स्व० फूलन देवी की बहन), साध्वी निरंजन ज्योति (पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री), विशिष्ट अतिथि विशम्भर निषाद (सपा महासचिव) व नरेश उत्तम पटेल (सांसद- फतेहपुर) आदि को आयोजकों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। मंच के माध्यम से मंचासीनो ने समाजिक सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता और एकता पर बल दिया। वही वीरांगना फूलन देवी के जीवनकाल व व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मंच पर मौजूद संगीत कलाकारों ने संगीत के माध्यम से ऊर्जावान महसूस कराया। मुगल रोड किनारे स्थित एक गेस्ट हाउस बकेवर में जयंती कार्यक्रम मनाया गया, जहां विशंभर निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि वीरांगना फूलन देवी की फाइल कैसे पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह को उपलब्ध कराई गई और उन्हें जेल से कैसे छुड़ाया गया, और राजनीति में कैसे आई। जिस पर बखूबी से प्रकाश डाला, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव के.पी. यादव ने वीरांगना फूलन देवी के संघर्षपूर्ण जीवनकाल की चर्चा की। जयंती कार्यक्रम में मंचासीनो सहित मौजूद लोगों ने वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। समाज को जागरूक करने वाले क्षेत्रीय जुझारू नेता अनूप सचान ने तहदिल से सभी का स्वागत करते हुए समाजिक नुमाइंदों को खुले शब्दों में आइना दिखाते हुए अभिभाषणों के जरिए समाज को सही राह पर लाने हेतु क्षेत्रीय विकास कार्यों और शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और दक्षता की रसधार से अनेकों विकास शील योजनाओं द्वारा प्रगतिशील बनाने हेतु मांग की। इस मौके पर फतेहपुर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, वंचित समाज पार्टी अध्यक्ष रामकरण कश्यप, राम मनोहर निषाद (वैद्य जी), रवि प्रकाश निषाद, सैनिक ट्रेनर जितेन्द्र कुमार निषाद, विधानसभा अध्यक्ष सपा राजेंद्र पटेल, कामता प्रसाद यादव, लक्ष्मी नारायण यादव सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ता एवं हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.