हर मेज का दो जगह तैयार होगा रिजल्ट
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मंडी समिति में 11 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को बताया गया कि सबसे पहले पोस्टल मतों की गणना की जाएगी, इसके कंट्रोल यूनिट से हर बूथ में मिले मतों की गिनती का सिलसिला चालू होगा। कर्मचारी प्रत्याशी को मिले मतों की संख्या को ेअच्छी तरह से देख ले और एजेंटों को भी संतुष्ट कर दें।
विकास भवन में दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 152 कार्मिक शामिल हुए। मुख्य प्रशिक्षक जीसी कटियार ने बताया कि हर गणना मेज में एक माइक्रो आब्जर्वर अलग से रिजल्ट सीट तैयार करेंगे। यह सीट प्रेक्षक के पास पहुंचेगी। सुपरवाइजर का रिजल्ट आरओ टेबल में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी अपने कार्यों के दायित्व को अच्छी तरह समझ लें। पूरी सर्तकता के साथ प्रत्याशियों को मिले मतों को रिजल्ट सीट में भरा जाए। मतगणना एजेंट को भी कंट्रोल यूनिट दिखाकर मिले मत से संतुष्ट किया जाए। कहा कि एक ही पॉली में गणना का कार्य पूरा किया जाएगा। प्रशिक्षक एलके मिश्रा ने सुपरवाइजर व गणना सहायक के कार्यों का विभाजन करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सचेत किया। कहा कि गणना कार्य में लगे लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत इसकी जानकारी आरओ तक पहुंचाए। खुद ही विवाद सुलझाने में न उलझे। कहा कि सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय से गणना स्थल पर पहुंचना है, और गणना पूरी कने के बाद ही बाहर आने को मिलेगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम ने मशीन की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से प्रत्याशियों को मिले मत बारी-बारी से आएंगे।
………
दस को माइक्रो आब्जर्वर का होगा प्रशिक्षण
– मतगणना के एक दिन पहले दस मार्च को माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण प्रेक्षकों की उपस्थित में होगा। प्रशिक्षण प्रभारी जीसी कटियार ने बताया कि नौ मार्च को प्रेक्षक जनपद आ जाएगे। हर गणना मेज पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर में केंद्रीय कर्मचारियों को रखा गया है। माइक्रो आब्जर्वर पूरे गणना कार्य पर पैनी नजर रखेंगे।