हिजाब में भी महिलाएं आजाद हैं, खेलमंत्री के ट्वीट पर दंगल एक्ट्रेस जायरा का जवाब

श्रीनगर नकाबपोश युवाओं ने जायरा वसीम के पोस्टर्स जलाए।

नई दिल्ली. फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने खेल मंत्री विजय गोयल को ट्वीट कर कहा कि हिजाब पहनने वाली महिलाएं खूबसूरत और आजाद होती हैं। जायरा ने ये जवाब विजय गोयल के एक ट्वीट पर दिया। विजय गोयल ने हिजाब पहने और पिंजरे में कैद महिलाओं की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस ट्वीट में जायरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां पिंजरा तोड़कर आजाद हो रही हैं। जायरा ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया कि मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि पेंटिंग में जो कहानी पेश की गई है, उससे मुझे ना जोड़ें। इस तरह ट्विटर पर हुई बयानबाजी…

– विजय गोयल ने दिल्ली में इंडिया आर्ट फेस्ट का इनॉगरेशन किया था।
– गोयल ने एक यहां की एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक महिला हिजाब में थी और एक महिला पिंजरे में कैद दिखाई दे रही थी।
– गोयल ने ट्वीट में लिखा, “ये पेंटिंग एक ऐसी कहानी कह रही है, जो जायरा वसीम से मिलती-जुलती है। हमारी बेटियां पिंजरा तोड़कर आगे बढ़ने लगी हैं। अपनी बेटियों को और ज्यादा मजबूत बनाएं।”
– इस तस्वीर में अपना जिक्र आने पर जायरा ने विजय गोयल को ट्वीट पर रिप्लाई किया।
ये मेरी कहानी नहीं है- जायरा
– जायरा ने विजय गोयल को रिप्लाई किया, “सर, पूरे सम्मान के साथ मैं ये कहना चाहती हूं कि मैं आपकी बात से असहमत हूं। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप ऐसी किसी कहानी से मुझे ना जोड़ें।”
– जायरा बोलीं ,”हिजाब में भी महिलाएं खूबसूरत और आजाद हैं। और,जो कहानी इस पेंटिंग के जरिए बयां की जा रही है, वो मुझसे किसी भी तौर पर नहीं मिलती है।”
महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर भी हुआ था विवाद
– कुछ दिन पहले जायरा वसीम ने सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी।
– इसके बाद जायरा वसीम को कई लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। और, जायरा अलगाववादियों के निशाने पर भी आ गईं।
– इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर जायरा ने माफीनामा लिखा। जायरा ने कहा कि मेरे व्यवहार और मुलाकातों से जिनको दुख पहुंचा उनसे मैं माफी मांगना चाहती हूं।
– जायरा ने कहा था, “कोई मुझे अपना रोल मॉडल ना माने और मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिस पर मुझे गर्व हो।”
कौन हैं जायरा?
– 23 अक्टूबर, 2000 को जन्मीं जायरा कश्मीर की रहने वाली हैं।
– वे टाटा स्काई, नोकिया लूमिया समेत कई ऐड में नजर आ चुकी हैं।
– ‘दंगल’ से जमकर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद जायरा अब आमिर खान प्रोड्क्शन्स की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में दिखेंगी, जो 4 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी।
– बता दें, हाल ही में जायरा की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आया, उन्होंने 92% मार्क्स हासिल किए हैं।
आमिर और गीता फोगाट ने किया था सपोर्ट
– महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर विवादों में घिरी जायरा का सपोर्ट आमिर खान और रेसलर गीता फोगाट ने भी किया था।
– आमिर ने जायरा के माफीनामे पर कहा, “तुम्हारी सुंदरता, टैलेंट, हार्डवर्क, रिस्पेक्ट, केयर, करेज ना सिर्फ तुम्हें इंडिया, बल्कि सभी बच्चों का रोल मॉडल बनाती है। यहां तक तुम मेरी भी रोल मॉडल बन गई हो। भगवान तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे, मेरे प्यार तुम्हारे साथ है।”
– जावेद अख्तर ने लिखा, “जो छतों पर खड़े होकर आजादी के नारे लगाते हैं। वो दूसरों को आजादी नहीं देते। शर्म आती है कि जायरा को कामयाबी पर भी माफी मांगनी पड़ रही है।”
– जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया था, “16 साल की बच्ची को सीएम से मुलाकात के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर करना गलत है। हम कहां जा रहे हैं?”
– जिन गीता फोगाट का रोल जायरा ने दंगल में प्ले किया, उन्होंने कहा, “जायरा को माफी मांगने की जरूरत नहीं है। उसने कुछ भी गलत नहीं किया। जिस तरह हमने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, वही काम तो जायरा ने मेरे बचपन का रोल निभाकर किया।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.