*हेल्प यू फाउंडेशन ने जिला कारागार में बंदियों को दिया चश्मा*
*एक सप्ताह पूर्व हुई थी बंदियों की जांच*
*जेल अधीक्षक ने वितरण किया चश्मा*
*कौशाम्बी*
जेल में रहने वाले बंदियों की समय समय पर स्वास्थ्य से संबंधित समस्त प्रकार की जांच विभाग व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कराई जाती है जांचोपरांत बंदी को किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उनका निराकरण कराया जाता है। अभी पिछले सप्ताह जेल कारागार अधीक्षक राकेश सिंह ने बंदियों के आंखों की जांच जनपद की हेल्प फाउंडेशन स्वंय सेवी संस्था के माध्यम से कराई थी जिस पर सोमवार को संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने 30 बंदियों को चश्मा का वितरण का उन्हें लाभान्वित कराया तथा 15 बंदियों के दांत का चेकअप कराकर उन्हें दवा उपलब्ध कराया । वितरण के समय जेल अधीक्षक राकेश सिंह, डा. पीके सिंह संस्था के सचिव मोहम्मद यासीन व डिप्टी जेलर उपस्थित रहे ।