होली में सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी गाड़ियां
फतेहपुर : डीएम सेल्वा कुमारी जे व पुलिस अधीक्षक उमेश ¨सह ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि त्योहार जैसे मनाया जाता रहा था वैसे ही परंपरागत ढंग से इस बार भी त्योहार मनाया जाए। कहीं पर कोई नया काम न किया जाए, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। अफसरों ने तय किया कि होली व उसके दूसरे दिन सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि त्योहार वाले दिन सभी सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीडीओ सी. इंदुमती, एडीएम आलोक ¨सह आदि अफसर मौजूद रहें। उसके बाद एसपी व एडीएम ने मतगणना स्थल मंडी समिति की सुरक्षा व्यवस्था जाकर देखी।
रंगों के त्योहार होली के मद्देनजर मंगलवार को सदर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव व सीओ सिटी समरबहादुर ¨सह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। एसडीएम सदर ने कहा कि रंगों से परहेज करने वाले घरों के बाहर न निकलें। दो पहिया व चार पहिया वाहन सुबह से अपरांह दो बजे तक नहीं चलेंगे। यदि कोई बीमार है या फिर जरूरी काम है तो वह फोर्स को परेशानी बताकर घर से निकल सकता है। शहर कोतवाल दीपक पांडेय ने कहा कि रंग के दिन बाइक मिलने पर सीज कर दी जाएगी। कोतवाली ¨बदकी में शांति कमेटी की बैठक में कोतवाल राकेश कुमार ¨सह ने होली का त्योहार प्रेम और सौहार्द से मनाने की बात कही गई। होली में किसी तरह का हुड़दंग न हो इसके लिए सम्भ्रांत लोगों को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ चौकीदारों को सतर्क करने को कहा गया है।