स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड नंबर 2 अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनका मुकाबला ऐसी प्लेयर से होगा जो 11 साल की बच्ची थी जब उन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट जीता था। आपको बता दें कि सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। सेकेंड सीड सेरेना ने वुमंस सिंगल के चौथे दौर में 16वीं सीड बारबोरा स्ट्राइकोवा को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हरा दिया। अब उनका मुकाबला जे कोंट से होगा।वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं सेरेना…
– सेरेना अगर 23वां ग्रैंड स्लैम जीत जाती हैं तो वे लेजेंड प्लेयर मार्गेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगी।
– इसी के साथ वे अपनी वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग वापस भी पा सकती हैं।
– सेरेना के सामने अब कोंटा की चुनौती रहेगी जो उस समय 11 वर्ष की थीं जब सेरेना ने मेलबोर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीता था।
-दोनों के बीच मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होगा कि वे पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
– इसी के साथ वे अपनी वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग वापस भी पा सकती हैं।
– सेरेना के सामने अब कोंटा की चुनौती रहेगी जो उस समय 11 वर्ष की थीं जब सेरेना ने मेलबोर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीता था।
-दोनों के बीच मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होगा कि वे पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
पेस-हिंगिस क्वार्टरफाइनल में
– भारत के लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
– पेस और हिंगिस ने ऑस्ट्रेलयाई जोड़ी कैसी डेलाकुआ और मैट रीड को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
– पेस-हिंगिस ने यह मैच 54 मिनट में जीत लिया और मैच में छह ‘एस’ लगाए ।
– भारत के लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
– पेस और हिंगिस ने ऑस्ट्रेलयाई जोड़ी कैसी डेलाकुआ और मैट रीड को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
– पेस-हिंगिस ने यह मैच 54 मिनट में जीत लिया और मैच में छह ‘एस’ लगाए ।