फतेहपुर : शहर क्षेत्र के नहर कालोनी गेट के समीप सोमवार को अपरांह एक प्राइवेट इंजीनियर की चलती बाइक की डिग्गी खोलकर नकाबपोश टप्पेबाज 1 लाख 53 हजार रुपये उड़ा ले गए। घटना भांपकर इंजीनियर ने बाइक रोकी और यूपी 100 टीम को सूचना दी। उस बीच टप्पेबाज दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ¨सह घटनास्थल पर पहुंचे।
मलवां थाने के कोढ़ई नेवलापुर गांव में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज के इंजीनियर वेनुगोपाल पुत्र वीरामल्या -बारांगल थाना गीस गोण्डा प्रांत तेलांगना दोपहर को शहर क्षेत्र के पत्थरकटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक आकर तीन लाख रुपये निकाले थे। फिर एसबीआइ में एक लाख जमाकर 46 हजार रुपये एक्सिस बैंक में जाकर जमा कर दिया। एक हजार रुपये का आयल लेकर 1 लाख 53 हजार रुपये कपड़े में लपेटकर बाइक की डिग्गी में डाल लिया। फिर हरिरहगंज से आइटीआइ रोड से पटेलनगर होते हुए वह स्पोर्ट्स कॉलेज जा रहे थे। पीड़ित इंजीनियर वेनुगोपाल ने बताया कि नहर कालोनी गेट के सामने पहुंचते ही उसकी बाइक हिलने लगी। जिस पर उसने बाइक खड़ी किया तो एक नकाबपोश व एक बाइक चालक उसके बाइक की डिग्गी से 1 लाख 53 हजार रुपये निकालकर चले गए। सूचना पर पीआरवी टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक व बाकरगंज चौकी इंचार्ज कैलाशनाथ ¨सह मय फोर्स पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को टप्पेबाजों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए। सीओ सिटी कपिलदेव मिश्र का कहना था कि टप्पेबाजों का सुराग लगाया जा रहा है।
छिनैती व लूट-चोरी से शहर में दहशत
फतेहपुर : शहर क्षेत्र के पुरानी तहसील के सामने एक दिन पूर्व उर्मिला द्विवेदी -छींकनटोला कोतवाली से नशीला पदार्थ सुंघाकर टप्पेबाज सोने के मंगलसूत्र व कान के टाप्स लूट ले गए। उसके पूर्व शहर क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित वीडीओ के घर से चोर ताला तोड़कर माल बटोर ले गए। नउवाबाग स्थित रेनाल्ट वर्कशाप कार शोरुम में सेंधमारी का नकाबपोश लाखों का इलेक्ट्रिकल सामान उड़ा ले गए। ताबड़तोड़ चोरी व छिनैती की घटनाओं पर कोतवाली पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रहा है जिससे शहरवासी दहशतजदा हैं।