ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 18 सचिव फेल, कार्रवाई

फतेहपुर: 13 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने में प्रशासन का पसीना छूट रहा है, जिन आवासों का निर्माण पूरा हो गया है वह भी ऑनलाइन रिपोर्ट में अधूरे दिखाई दे रहे हैं। पंचायत सचिवों के सुस्त काम से नाराज सीडीओ एसपी आनंद व पीडी एके निगम ने सोमवार को देवमई व खजुहा ब्लाक के सभागार में समीक्षा बैठक कर फटकार लगाई। दोनो ब्लाकों में कुल 18 पंचायत सचिव ऐसे पाए गए जो निर्माण कार्य की जियो टै¨गग ही नहीं करा पाए। सीडीओ ने इन्हें दो दिन में काम न पूरे होने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी।

समीक्षा में पाया गया कि देवमई ब्लाक क्षेत्र में मात्र 179 आवास ऑनलाइन रूप में पूर्ण प्रदर्शित हो रहे हैं। जबकि इस ब्लाक में 625 आवासों छत डालने के बाद इनकी फिनि¨सग करायी जा चुकी है। सीडीओ ने कहा कि आवास मौके पर भले ही पूर्ण हो जाए लेकिन जब तक उसकी जीओ टै¨गग और एमआईएस की फी¨डग शत प्रतिशत प्रदर्शित नहीं होगी तब तक उन्हें पूर्ण नहीं माना जाएगा। इसी तरह खजुहा ब्लाक में मात्र 72 आवास आनलाइन रूप से निर्मित प्रदर्शित हो रहे हैं जबकि यहां भी भौतिक सत्यापन में सात सौ ऊपर आवास निर्मित होने की सूचना है। सीडीओ व पीडी ने दोनो ही ब्लाकों के सचिवों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण की प्रगति बढ़ाने और गांव गांव स्वच्छता का मंत्र फूंकने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.