2nd टेस्ट में टीम बदलने से ही बचेगी लाज, इन क्रिकेटर्स को करना होगा बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने दूसरे मैच में जीत के लिए अपना ओपिनियन दिया है। उनके मुताबिक बेंगलुरु में होने वाले दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से दो ऐसे प्लेयर्स को बाहर किया जा सकता है, जो टीम की जरूरत के हिसाब से सही नहीं है। अजहर ने लिया किन दो प्लेयर्स का नाम…
– पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 333 रन की हार के बाद भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे।
– अजहर के मुताबिक, ‘बैट्समैन के नहीं चलने से टीम बैकफुट पर आ जाती है। लेकिन अभी सीरीज के तीन मैच और बाकी हैं, इसलिए विकेट के हिसाब से टीम में प्लेयर्स का होना बेहद जरूरी है।’
– उनके मुताबिक, ‘चिन्नास्वामी में पुणे की पिच की तरह टर्न देखने को नहीं दिखेगा। इसलिए जयंत यादव और इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।’
– पूर्व भारतीय कप्तान को लग रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा बैट्समैन को जरूर खिलाएगी। जो कि करुण नायर हो सकते हैं।
– साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम जिन विकेटों पर खेल रहे हैं वहां इशांत की बैक लेंथ की बॉलिंग काम नहीं करने वाली, ऐसे में यह बेहतर होगा कि भुवनेश्वर जैसे स्विंग बॉलर को टीम में जगह मिले।’
– बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 मार्च से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.