बांदा। कहने को तो पुलिस का काम अपने क्षेत्र में लाइन ऑर्डर मेंटेन करने का है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के द्वारा समाज को सही राह में ले जाने के लिए किए जा रहे हैं इनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है शहर कोतवाल बांदा पंकज सिंह के द्वारा अपने समस्त पुलिस चौकियों क्षेत्रों में कार्यों को करते-करते बांदा नगर के क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ एक मानव हित का कार्य करना बहुत बड़ी बात है कोई अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं और समाज को सही मार्ग पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जो आज देखने को मिला। ज्ञात हो कि श्रीनाथ बिहार में चल रही श्री राम कथा के आज विश्राम दिवस के अवसर पर नगर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा लगभग 3000 से ऊपर यथार्थ गीता धार्मिक पुस्तकों का वितरण अपने चौकी इचांर्ज अलीगंज राकेश द्विवेदी, चौकी इंचार्ज कालूकुआं सीo पीo तिवारी, पुलिस कांस्टेबल, एवं कथा स्थल के सहयोगियों के सहयोग से कथा श्रवण करने वाली भक्तों को वितरित किया गया। इस विशाल कथा स्थल में आने वाले हजारों कथा श्रवण भक्तों को यथार्थ गीता पुस्तक का वितरण किया गया ताकि सभी लोग इस पुस्तक का अध्ययन कर अपने जीवन में उतर कर अपने घर परिवार क्षेत्र वासियों,ग्राम वासियों ,जनपद ,प्रदेश और देश में एक अच्छा संदेश पहुंचाएं ताकि मानव जीवन जो हमें मिला है उसको जीने का सही मार्ग अपना कर लोग अपने देश की प्रगति में भागीदार बने। जानकारी के मुताबिक के पंकज सिंह जहां-जहां भी रहे उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी ज्ञानवर्धक ,धार्मिक पुस्तकों, अपने संदेशों के माध्यम से कार्य किया ताकि सभी लोग एक ऐसा वातावरण बनाए जहां आपसी लड़ाई, झगड़ा, ईर्ष्या द्वेष से मुक्ति मिल सके इसी क्रम में आज उन्होंने अपने इस सर्वश्रेष्ठ कार्य अंजाम दिया जो बहुत ही सराहनीय है जनपद में एक अच्छा संदेश लोगों को दिया जा रहा है कृपया अनुकन का इसको अपने जीवन में उतरकर अपना जीवन जीने की शैली को अपना कर अपने साथ-साथ अपने सभी सहयोगियों का मार्गदर्शन करें।
