फैजाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फैजाबाद जिले के रुदौली स्टेशन से दो तस्करों को 32 किलो नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है ।
बताया जाता है कि इस नशीले पदार्थ की सप्लाई बाराबंकी से कोलकाता होनी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तस्कर पहले नशीले पदार्थ को रुदौली क्षेत्र के कई स्थानों पर सप्लाई करने की फिराक में थे। इसके बाद ट्रेन से कोलकाता जाने की तैयारी थी।एनसीपी के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त बाराबंकी के बसंत सोनी के रूप में हुई हैद्य एनसीपी के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर 200 ग्राम हेरोइन में 800 ग्राम नशीला पाउडर मिलाकर एक किलो हेरोइन बताकर बेचते थे। अधिकारियों ने टीम में अन्य लोगों के शामिल होने से इनकार नहीं किया है । उनका मानना है कि यह बड़ा नेटवर्क हो सकता है । मामले की जांच की जा रही हैं। अन्य लोग भी जल्द ही पकड़ में आएंगे ।