Breaking News

70 साल के नाना ने 15 साल की नातिन का किया रेप, मासूम के प्रेग्नेंट होने पर पार की दरिंदगी की हद

 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 15 वर्षीय सौतेली नातिन को हवस का शिकार बनाया। लगातार शारीरिक शोषण के चलते किशोरी गर्भवती हो गई और हाल ही में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। हैवान नाना ने पीड़िता की नवजात को किसी अन्य व्यक्ति को गोद दे दिया और मामले को छिपाने के लिए किशोरी को धमकाया।

पीड़िता के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके बड़े भाई की पहली पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद भाई ने जसपुर निवासी एक महिला से दूसरी शादी की और किराये के मकान में बस गया। पहली पत्नी से जन्मी 15 वर्षीय बेटी भी उसी घर में रहती थी। दूसरी पत्नी की मां (सौतेली नानी) की तबीयत खराब रहती थी। इलाज और देखभाल के बहाने सौतेला नाना किशोरी को अपने घर ले गया। यहीं से उसकी दरिंदगी की कहानी शुरू हुई।

आरोप है कि बुजुर्ग ने किशोरी से ज़बरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसे लगातार धमकाकर अपने घर में रखा। बार-बार शोषण के कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। परिवार को भनक तक नहीं लगी, क्योंकि बच्ची भयवश किसी को कुछ बता नहीं पाई। कुछ दिन पहले किशोरी ने एक पुत्री को जन्म दिया। लेकिन इस नन्ही जान को भी आरोपी ने बख्शा नहीं और बच्ची को किसी अन्य व्यक्ति को गोद दे दिया। साथ ही, नातिन को चेतावनी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।

9 अगस्त को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी सौतेली मां को पूरी दास्तां सुनाई। यह सुनते ही वह हैरान रह गई। मामले की जानकारी तुरंत पीड़िता के चाचा को दी गई, जिसने ठाकुरद्वारा थाने में तहरीर दी। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

About NW-Editor

Check Also

कांग्रेस नेता के भतीजे की हैवानियत, दवा खिलाकर कराया गर्भपात

  कटघर थाने में एक युवती ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद के भतीजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *