मुंबई: मुंबई में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने बुजुर्ग से 734 बार में करीब 8.7 करोड़ रुपये हड़प लिए. यह घटना अप्रैल 2023 में शुरू हुई, जब बुजुर्ग ने फेसबुक पर शार्वी नाम की एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. शुरुआत में महिला ने रिक्वेस्ट ठुकरा दी, लेकिन कुछ दिन बाद उसी महिला ने खुद उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई, जो व्हाट्सऐप चैट तक पहुंच गई. अपने बारे में शार्वी ने बताया कि वो खुद तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है. उसने दावा किया कि वह कई परेशानियों से जूझ रही है. कभी बच्चों की बीमारी तो कभी आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर वह बुजुर्ग से बार-बार पैसे मांगती रही, और हर बार बुजुर्ग उनकी मदद करने को तैयार हो जाते.
