दोसर वैश्य समाज को संगठित होने पर दिया बल – वीरेंद्र बहुआ अध्यक्ष व राजीव बने महामंत्री

फतेहपुर। बहुआ कस्बे में सोमवार को दोसर वैश्य महासमिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज को संगठित होने पर जहां बल दिया गया वहीं वीरेंद्र गुप्त को बहुआ अध्यक्ष, राजीव गुप्त को कोषाध्यक्ष, राजीव गुप्त उर्फ चुन्नीलाल को महामंत्री बनाया गया। सभी पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्त ने शिरकत की। अध्यक्षता चुन्नू गुप्ता ने करते हुए कहा कि दोसर वैश्य समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। तभी वह आगे बढ़ पाएगा। उन्होने कहा कि आज समाज के लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह सभी समाज के लोगों का सहयोग लेते हुए समाज को संगठित करें। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि महासमिति का 16 अक्टूबर को लखनऊ के सहकारिता भवन में विशाल सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लोग उपस्थित होंगे। जनपद से भी काफी संख्या में समाज के लोग अपनी सहभागिता निभायेंगे। बहुआ कस्बे में भी समाज के लोगों का आहवान किया गया कि सम्मेलन में हिस्सा लें। जिलाध्यक्ष नारायण गुप्त ने कहा कि नवमनोनीत पदाधिकारी आगे बढ़कर समाज को संगठित करें जिससे समाज आगे बढ़ सके। इस मौके पर साजन गुप्त, रज्जन गुप्त, संजय गुप्त, सुरेंद्र गुप्त, दयाशंकर गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.