पंचायत सचिवालय बंद, मानदेय उठा रहे सहायक

खागा/फतेहपुर। ऐरायां ब्लाक स्थित मिनी सचिवालयों की स्थिति ठीक नहीं है। कोडारवर गांव में बना मिनी सचिवालय अक्सर बंद रहता है। पंचायत सचिव सचिवालय में बैठने तक की जेहमत नहीं उठाते। जिससे ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। शिकायतकर्ताओं को ब्लाक के चक्कर काटने पड़ते है। वहीं पंचायत सहायक के रूप में तैनात कर्मी भी वहां नहीं बैठते। वह घर बैठे छह हजार रूपये मानदेय ले रहे हैं।
पंचायत भवन में कर्मचारियों के न जाने से हमेशा ताला लटकता रहता है। कागज पर सभी ग्राम सभाओं में पंचायत सहायकों की तैनाती कर दी गई है। कार्य करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। ग्राम पंचायत कोडारवर के पंचायत भवन में सोमवार को ताला लगा हुआ मिला। ग्रामीणों के मुताबिक यहां कोई नही बैठता। इसी प्रकार कई पंचायत भवन जर्जर हालत में हैं। गांवो में लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सोमवार को कोडारवर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बीडीओ मुकेश कुमार को फोनिक वार्ता के जरिए मामले को अवगत कराया है। मामले में बीडीओ ने बताया कि सचिवालय का संचालन प्राथमिकता से कराया जाएगा। गांव के सचिव को भी सचिवालय पर बैठना होगा। जल्द ही स्वयं और टीम गठित कर निरीक्षण कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.