बालू लेकर आ रहे ट्रक चालक की टोल प्लाजा पर खुद की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज मांगा तो टोल किया इंकार

न्यूज़ वाणी

बालू लेकर आ रहे ट्रक चालक की टोल प्लाजा पर खुद की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज मांगा तो टोल किया इंकार

 ब्यूरो शोएब खान

मोहनियां (कैमूर)सोन नदी से बालू लेकर आ रहे एक ट्रक चालक की मौत अचानक गाड़ी में खराबी आने के कारण नीचे उतरकर देखने क्रम में हो गई । ट्रक नंबर यूपी 66 टी 1031 से चालक सह मालिक शिवजग तिवारी शनिवार की देर शाम बालू लोड कर रविवार की सुबह करीब 2:00 से 3:00 के बीच समेकित चेकपोस्ट पार करते टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां तैनात अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने अंडरलोड बालू लदे ट्रक का वजन कराने के लिए धर्म कांटा पर ले गए ।जहां पर ट्रक अचानक बंद हो गया। इसी क्रम में ट्रक चालक सह मालिक शिवजग तिवारी सुजानपुर जिला भदोही ट्रक के नीचे उतर गाड़ी की मरम्मत करने लगे। इसी दौरान ट्रक स्टार्ट होकर चल दी जिससे ट्रक की चपेट में आने से शिवजग तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस बल के द्वारा इसकी सूचना शिवजग तिवारी के परिवार वालों को दिया। सूचना पर रविवार की सुबह शिवजग तिवारी के परिवार के लोग मोहनिया थाने को लिखित जानकारी दी फिर जिसके बाद भभुआ में पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के होने की वजह से मृतक के भाई शिवजी तिवारी दुर्गावती थाना पहुंच पुलिस को लिखित सूचना भी दिया। शिवजी तिवारी ने आरोप लगाया कि पोस्ट इंटीग्रेट होने के बाद वहां पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और टोल प्लाजा के सीसीटीवी को वहा के कर्मचारियों ने दिखाने से साफ इंकार कर दिया । काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं दिखाया गया जिससे मौत पर संदेह हो रहा है । मृतक के परिजनों ने कहां कहां शव का अंतिम संस्कार करने के बाद उच्च स्तरीय जांच की मांग कराने के लिए हम बिहार सरकार से मांग करेंगे बिहार सरकार हमारी मांग को पूरी नहीं करती है तो हम लोग न्यायालय दरवाजा खटखटाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.