हुसैनगंज/फतेहपुर। गरीब छात्राओं की पढ़ाई के लिए ब्लाक प्रमुख भिटौरा ने अपने मानदेय से पाँच छात्रों का शुल्क जमा करके सहयोग की नई पहल की शुरुआत की है।
आर्थिक तंगी के कारण बहुत सी छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती। फीस न दे पाने के कारण प्रतिभावान छात्राएं बीच में ही कालेज छोड़ने को मजबूर रहती हैं। भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने होनहार गरीब छात्राओं के कल्याण के लिए पहल शुरू कर दी है। उन्होंने अपने मानदेय से गरीबों व असहाय छात्राओं की शिक्षा में सहयोग प्रदान किया है। गुरुवार को हुसैनगंज कस्बा के आकाश इंटर कालेज के पांच छात्राओं का पूरा शुल्क कुल 53000 रुपये की चेक कालेज प्रबंधक अवधेश गुप्ता को प्रदान की है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गरीबी के कारण होनहार छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाती हैं ऐसी छात्राओं को चिन्हित करके उनकी फीस जमा की जा रही है। श्री तिवारी के मुताबिक सिहार गांव के दीपनारायण की पुत्री साक्षी कक्षा 6, हुसैनगंज कस्बा के स्व. पुष्पेंद्र सिंह की पुत्री निहारिका कक्षा-7, भगला का पुरवा के रमेश की पुत्री कोमल विश्वकर्मा कक्षा-9, चंदीपुर के स्व.रामकृपाल की शिवानी कक्षा-10 तथा असनी गांव के स्व. सुरेन्द्र पाण्डेय की पुत्री स्वाति कक्षा-10 का शुल्क जमा कराया गया है।