फतेहपुर। त्रिलोकीपुर चौराहे पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने महान वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्लू कालिया ने किया। बब्लू कालिया ने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब कहते थे ज्ञान ही सफलता का आधार है। जीवन में लक जैसा कुछ नहीं होता है। सबकुछ मेहनत से है। व्यक्ति सफलता के पीछे भागता है लेकिन उसे ज्ञान के पीछे भागना चाहिए। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वहां पर मौजूद लोगों ने भी डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ. कलाम की जयंती के मौके पर सभी के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस इस अवसर पर सोनू खान, राजेश जाटव, सुमित पटेल, नरेंद्र सिंह, रंजीत कुमार फौजी, भाई सैलाब सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।