फतेहपुर। नशामुक्ति अभियान की बैठक रविवार को ग्राम तारापुर असवार में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित जनसमूह से नशामुक्त रहने का आहवान किया। बताया गया कि नशे से दूर रहकर ही एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए सभी लोग नशे से बचने का आज ही संकल्प लें।
नशामुक्ति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिदूत रूपम मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और धर्म की रक्षा के लिए आगे बढ़ने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष पं. शैलेंद्र शास्त्री ने युवाओं को पदभार बांटकर जिम्मेदारी दी। जहां सैकड़ों लोगों ने नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रामनारायण ने किया। इस मौके पर अजय पांडेय, सत्यम सिंह, राजकरन, इमरान, सौम्य मिश्रा, पिंटू सिंह, मोहित मिश्रा भी मौजूद रहे।