खागा/फतेहपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान के तहत करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं। सरकार के कर्मचारियों की नीतियों के चलते सीएम के अभियान की हवा निकल रही है। जिससे सरकार के सपने साकार नहीं हो पा रहे हैं।
ऐसा ही मामला हथगाम विकास खंड के पट्टीशाह गांव में देखने को मिला। जहां विकास की धारा प्रवाह पहुंचने में कुछ अधिकारी रोड़ा बने हैं। विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लगभग 20 वर्ष बीत गए न तो नालियों की सफाई हुई है और न ही सड़के हैं। वास्तविकता में सड़क गड्ढों में तब्दील है जबकि फाइलों में बनी हुई है। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि सडक न होने की वजह से यहां लोग शादी करने से भी कतराते हैं। गंगा कटरी क्षेत्र से सटे हुए गांव होने की वजह से नाले भी बरसात के मौसम में उफान पर रहते हैं। जिससे नाले से उस पार बने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को आने जाने में जान जोखिम में डालनी पड़ती है क्योंकि इस नाले पर आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। क्षेत्रीय विधायक सरकार में मंत्री रहे और उनके आवासीय गांव से नजदीक गांव होने के बावजूद भी उनकी नजर नहीं पड सकी। जबकि सांसद साध्वी निरंजन ज्योति इस गांव के विकास के कार्यों को लेकर कई वादे कर चुकी हैं और चुनाव आते ही जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख व विधायक जनता की रहनुमाई करने में लग जाते हैं।