फतेहपुर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की यौम-ए-पैदाइश पर ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल में सोमवार को सर सैयद डे मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि सर सैयद का मिशन तालीम था। इसीलिए उन्होंने एएमयू की बुनियाद रखी थी। आज भी सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। बच्चों की अच्छी तालीम से ही देश और समाज तरक्की करेगा।
सर सैयद डे पर उम्मे ऐमन, सालेहा, शुमैला, अफसारा, रूशदा, एलिजा, इनशाह, आरजू, निदा तारिक आदि ने तराना यह मेरा चमन है, यह मेरा चमन है पेश किया। हरम उवैश, अरशद अहमद आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रबंधक वासिफ हुसैन, ताहिर हुसैन, अरशद अहमद, वकील अहमद आदि ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।