सत्तर लाख की डिवाइस व बैटरियों के साथ दो गिरफ्तार – दो दिन पूर्व नऊवाबाग कांशीराम कालोनी रोड पर लगे टावर से चुराए थे उपकरण – एआरटीओ कार्यालय के सामने चेकिंग में कोतवाली व एसओजी टीम ने पकड़ी कार
फतेहपुर। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार की सुबह शहर क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा जिसमें तलाशी के दौरान सत्तर लाख रूपये की डिवाइस व बैटरियां बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत मंे लिया। जिनके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया। पकड़े गये शातिर चोरों ने बताया कि उन्होने यह उपकरण दो दिन पूर्व नऊवाबाग कांशीराम कालोनी रोड पर लगे टावर से चुराये थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा अपने-अपने हमराही उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के साथ उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी खड़ी दिखाई दी। वाहन को चेक करने के लिए जब टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर कार में बैठे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने उनको पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र विजय पाल निवासी लोधपुरवा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी व आशीष मिश्रा पुत्र शिव कृष्ण मिश्रा निवासी अमौसी बेहटवा नादरगंज थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ बताया। चोरों के पास से तमंचा व कारतूस भी टीम ने बरामद किया है। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी से 14 इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में चोरों ने बताया कि यह उपकरण मोबाइल टावर में लगने वाली कीमती डिवाइस व बैटरियां हैं। जिनको 15 अक्टूबर की रात नऊवाबाग कांशीराम कालोनी रोड पर लगे टावर से चोरी किया था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग सत्तर लाख रूपये है। पुलिस टीम ने बरामद कार के नंबर को चेक किया तो नंबर प्लेट भी फर्जी लगी पाई गई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक संतोष सिंह, बृजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आत्माराम मिश्रा, कांस्टेबल प्रवीण चौधरी, दीप तिवारी, विपुल कुमार, महिला कांस्टेबल स्नेहा सिंह, सरिता मौर्या के अलावा एसओजी उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, अजय पटेल, विपिन मिश्रा, अमित दुबे, शैलेंद्र सिंह, इंद्रजीत, अतुल त्रिपाठी शामिल रहे।