सर सैयद डे पर छात्र-छात्राआंे को किया सम्मानित – एंबिशन पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फतेहपुर। शहर के शांतीनगर स्थित एंबिशन पब्लिक स्कूल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान साहब का जन्म दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रबंधक दिलशाद अहमद ने सर सैयद के जीवन में आए तमाम संघर्षों का विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि सर सैयद 1857 की क्रांति की विफलता के बाद महसूस कर लिया था देश को तब आज़ाद करना मुश्किल होगा जब तक हमारे देश के नौजवानों को अंग्रेजो वाली शिक्षा नहीं दी जाती। इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए ऐसे शिक्षण संस्थान की वजूद में लाने के भरसक प्रयास किया जिसका जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शक्ल में हम सब के सामने मौजूद है। इसी क्रम में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहाकि सर सैयद आपसी एकता पर जोर दिया अकसर वह कहते थे कि हिंदुस्तान एक खूबसूरत दुल्हन है और हिंदू व मुसलमान उस दुल्हन कि दो आंखे हैं। स्कूल प्रिंसिपल आरती सोनी बताया कि प्रतिवर्ष भांति कि इस वर्ष भी सर सैयद अहमद खान साहब के जन्म दिन को सर सैयद डे नाम से मनाया जाता है। साथ ही बताया कि इस बार हम लोगों ने सर सैयद सप्ताह मनाया। जिसमे विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं जैसे सर सैयद पोट्रेट मेकिंग, निबंध, रस्साकसी, स्लो साइक्लिंग, बिना तेल और आग का इस्तेमाल किया। फूड मेकिंग का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम आज घोषित किया प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए हुए बच्चों को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर पर पूजा सोनी, पूजा गौतम, शगुफ्ता परवीन, आमना परवीन, कोमल गुप्ता, शिवानी सिंह, पारुल कश्यप, सामना नकवी, सूफिया, तस्मिया, जस्मीन व आकांक्षा वर्मा आदि रहे।