फीस न जमा करने पर 12 छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया, स्कूल गेट पर रोते रहे बच्चे

 

 

उन्नाव जिले के बांगरमऊ में एक महीने की फीस जमा न कर पाने पर विद्यालय प्रबंधन ने 12 छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया। बच्चे काफी देर तक स्कूल गेट पर रोते रहे। अभिभावक एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

कस्बा टोला में संचालित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले 12 छात्रों के अभिभावकों ने सितंबर महीने की फीस जमा नहीं की है। स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो प्रबंधन ने फीस जमा न होने पर उन्हें स्कूल गेट के बाहर खड़ा कर दिया। स्कूल गेट के बाहर रोते हुए बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अभिभावकों ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि अभिभावक शिकायत करते हैं तो जांच कराई जाएगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.