कानपुर/ आज कानपुर नागरिक सुरक्षा मुख्यालय फूलबाग में पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण का समापन और तत्पश्चात प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र वितरण करते हुए आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश आदरणीय उपनियंत्रक महोदय और चीफ वार्डन सर के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में आग से बचाओ, ह्रदयघात के समय आवश्यक कदम उठाकर मरीज को CPR प्रक्रिया,हवाई हमले से आम जनमानस के बचाव की प्रक्रिया आदि मूलभूत जानकारी कुशल प्रशिक्षक सहायक उपनियंत्रक नीरज चक, विष्णु शर्मा, सुनील तिवारी के द्वारा दिए गए जिसमें मौजूद रहे वार्डन किरन गुप्ता, सीमा अग्रवाल,सतीश अरोड़ा,नरेश भक्तानी,संजय तिवारी,जितेंद्र तिवारी,सुशील , विजय गुप्ता ,अलोक मालवीय,मो कैफ,आदिप