नोटिस व सम्मन का तामीला कराकर न्यायालयों को कराएं प्राप्त: जिला जज – राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए ली बैठक
फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा ने 12 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार की सुबह विश्राम कक्ष में प्रशासन स्तर के अधिकारियों के अलावा अपरान्ह 01ः30 बजे बैंक अधिकारियो के साथ बैठक की। जिसमें सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी लोक अदालत को निर्देशित किया कि न्यायालयों द्वारा लोक अदालत से संबंधित प्रेषित नोटिसो एवं सम्मन का तामीला ससमय कराकर संबंधित न्यायालयों को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों में निर्गत रिकवरी वारंट पर नियमानुसार कार्यवाही कर आख्या संबंधित न्यायालयों को प्रेषित करें। उसकी प्रतिलिपि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित की जाए। बैंक अधिकारियो को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक वादो को चिन्हित कर नोटिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 21 अक्टूबर तक प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे ससमय तामीला करवाकर अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराया जा सके। इसके अलावा जनपद न्यायाधीश ने सभी बैंक अधिरकारियो को राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण के संबंध में टॉरगेट भी दिया। लोक अदालत को सभी के सामूहिक सहयोग से सफल बनाने एवं अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किये जाने की अपील भी की। बैठक के दौरान यूको बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिला जज ने आपत्ति भी जताई। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मो. अहमद खान, सचिव रोमा गुप्ता के अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के अलावा बैंक स्तर से अशोक कुमार पाण्डेय, गौरव त्रिपाठी, मनोज दुबे, मुकुन्द सिन्हा, मनीष टंडन, संकल्प सिंह, मोहम्मद शाबेज, जितेन्द्र यादव, राकेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार साहू, मनोज मिश्रा, उपस्थित रहे।