असोथर/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम के नेतृत्व में बिजली पावर हाउस में रोड, बिजली, पानी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें नवसृजित नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों ने धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ज्वाला प्रसाद को ज्ञापन दिया था। जिसमें अधिशासी अभियंता का कहना था कि एक हफ्ते में रोड बनकर कंप्लीट हो जाएगी। जिसके बाद तीसरे दिन से ही गिट्टी लेवलिंग होना शुरू हो गया था लेकिन बीच में बारिश हो जाने के कारण काम रूक गया था। जिसको लेकर 17 अक्टूबर को किसान यूनियन ने फिर से धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ज्वाला प्रसाद को दोबारा ज्ञापन देकर एक सप्ताह में रोड पर डामरीकरण कराए जाने की मांग की थी। यह भी कहा गया था कि यदि डामरीकरण न हुआ तो चक्का जाम करेंगे। आखिरकार किसान यूनियन की मेहनत रंग रंग लाई और तीसरे ही दिन रोड में डामरीकरण होना शुरू हो गया। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व असोथर नगर पंचायत वासियों के चेहरे में एक मुस्कान सी आ गई है। लोगों ने बताया कि कई वर्षों से यह रोड जर्जर व ध्वस्त पड़ी हुई थी। जिसमें दर्जनों से अधिक गांव के लोग असोथर बाजार करने आते हैं। साथ ही साथ असोथर मुख्यालय में ब्लॉक भी है असोथर ब्लाक क्षेत्र के लोग रोजाना ब्लॉक भी आते हैं लेकिन लोगों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर किसान यूनियन द्वारा लोगों के समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह ने आवाज उठाई। उनकी मेहनत रंग लाई।