हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बार नोएडा के बजाय गाजियाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां राजनगर एक्सटेंशन की पैराडाइज सोसायटी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सोसायटी में जाने वाले व्यक्ति से नाम और फ्लैट नंबर पूछा तो उसने गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने इतनी पिटाई की कि उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी को एक महिला रोकते हुए नजर आ रही है लेकिन युवक नहीं रूका।
नंदग्राम की दीनदयाल पुरी के सतवीर शर्मा का कहना है कि वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और पैराडाइज सोसायटी के डी-टावर में गार्ड की नौकरी करते हैं।
उनका (गार्ड) कहना है कि चार पांच दिन पहले ही सोसायटी में हबीब हुसैन नाम का एक व्यक्ति फ्लैट में रहने के लिए आया था। वह उसे नहीं जानते।
रात के समय वह सोसायटी में आया तो उन्होंने उससे नाम और फ्लैट का नंबर पूछा। इस बात पर उसने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसने इतनी पिटाई की उन्हें एक कान से कम सुनाई दे रहा है।
पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि तहरीर के आधार पर हबीब हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।