गया। फतेहपुर में एमडीएम प्रभारी विपिन कुमार मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय वृंदावन में औचक निरीक्षण को पहुंचे। जिस वक्त श्री कुमार विद्यालय पहुंचे। 10 बज रहा था। लेकिन विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। जबकि विद्यालय में 49 बच्चों के बीच टोला सेवक मौजूद थे। श्री कुमार ने जब छात्रों से पूछताछ करनी शुरू की। तो बच्चों ने बताया कि होली के बाद 17 मार्च को केवल एक दिन स्कूल खुला था। उस दिन मध्याह्न भोजन नहीं बना है। एमडीएम श्री कुमार ने बताया कि जाच के दौरान बच्चों ने बताया कि कभी भी सही ढंग का भोजन नहीं बनता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक विधालय गोबरदाहा में रसोइया के नहीं आने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बन पाया था। जबकि मोरवे, केवाल एवं पुरनीबथान, कोड़िया एवं तेलनी के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन संतोषजनक है।
News Source : http://www.jagran.com