स्व. नानिक प्रसाद के नाम किया जाये पालिका का द्वार – कायस्थ मंच ट्रस्ट ने चेयरमैन प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद का मुख्य द्वार स्व. नानिक प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति द्वार किये जाने की मांग को लेकर रविवार को कायस्थ मंच ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा को ज्ञापन सौंपा।
कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रांतीय महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा को नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार का नामकरण स्व. नानिक प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति द्वार किये जाने हेतु निवेदन पत्र दिया। डॉ अनुराग ने बताया कि नानिक प्रसाद श्रीवास्तव 32 वर्षों तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे। 1932 के आस-पास उनके जैसा कोई सेवाभावी नहीं था। उन्होंने कुमारी कमला लाइब्रेरी एंड जिम्नेजियम बनाकर भूखंड सहित नगर पालिका को दान दे दिया था। साथ ही वह 20 वर्षों तक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उनके इस अभूतपूर्व योगदान के कारण कायस्थ मंच ट्रस्ट द्वारा मुख्य द्वार का नामकरण स्व. नानिक प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति द्वार किये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।