दो बच्चों सहित प्रसूता के लिए किया रक्तदान

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी सविता पत्नी संतलाल को डिलवरी के दौरान रक्त की कमी के कारण ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। श्याम नर्सिंग होम एवं रक्तकोष में ए पॉजिटिव न होने के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के पति संतलाल काफी परेशान थे। संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर मिलते ही संतलाल ने तुरंत काल किया और संस्था ने देर न करते हुए शाम 05.30 बजे केस की जांच की और सदस्य मोहसिन हैदर को कॉल की। वो तुरन्त रक्तदान के लिए तैयार हो गए और श्याम नर्सिंग होम रक्तकोष पहुंचकर प्रसूता के लिए रक्तदान किया। वहीं शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती ग्यारह महीने के बच्चे वंश पुत्र स्व. धर्मनाथ निवासी फतेहनगर करसूमा पोस्ट चुरियानी के लिए राहुल सिंह ने अपना पांचवा ए पॉजिटिव रक्तदान किया। 18 महीने के बच्चे रुद्र पुत्र सत्येंद्र निवासी अढ़ावल का मजरा पोस्ट अढ़ावल थाना ललौली के लिए मयंक भारद्वाज ने अपना पहला एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। जिससे बच्चों को समय से रक्त उपलब्ध हो सका। संस्था की सेवा देखते हुए मरीज के तीमारदार संतलाल, कुलदीप व रामकरन यादव ने अपना रक्तदान किया। जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, दिलीप व रक्तकोष से प्रवीण प्रसून, उमा, कंचन व चंद्रबाला उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.