फतेहपुर। जिले की समस्याओं के निस्तारण के लिए रविवार को पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों समेत एसपी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण समय से किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसपी राजेश कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने एसपी को सुझाव दिया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ न्याय किया जाये। जिससे सरकार की छवि लोगों के बीच अच्छी बनी रहे। साथ ही रात्रि गश्त और बढ़ाया जाये जिससे चोरी, छिनैती समेत अन्य घटनाओं पर विराम लग सके। एसपी ने कहा कि उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाये। उनकी समस्याओं को दर्ज करके जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। महिला उत्पीड़न के मामलों में भी गंभीरता दिखाई जाये। उन्होने कहा कि जो भी सुझाव बैठक में दिये गये हैं उस पर अमल करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।