फतेहपुर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने विनोबा नगर के गिहार जाति के 156 बच्चों को डेंगू के संक्रमण को कम करने में सहायक व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरित की गई। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को बताया कि डेंगू बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है। इसमें तेज बुखार के साथ बदन दर्द व पेट दर्द भी होता है। साथ ही प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है। इससे बचाव हेतु दवा के साथ साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी एकत्र पानी को हटा दें नालियों में रुके हुए पानी व कूलर इत्यादि में पुराने भरे हुए पानी व गमलों इत्यादि में पुराने भरे हुए पानी को बदल देना चाहिए क्योंकि रुके हुए पानी मे ही मच्छरों का जन्म होता है जो बीमारी फैलाते हैं। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे।