कांग्रेसियों ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया नमन – बलिदान दिवस पर मरीजों में किया फल वितरण, लौह पुरुष की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

फतेहपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत पर्व बलिदान दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में पहुँचकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात जिला चिकित्सालय पहुँचकर भर्ती मरीज़ों में फल वितरित किया।
सोमवार को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य मोहसिन खान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेलनगर चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर पूर्व पीएम के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिला चिकित्सालय पहुँचकर भर्ती मरीज़ों में फल वितरित कर मरीज़ों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पीसीसी सदस्य मोहसिन खान ने बताया कि देश के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देशी रियासतो को एक कर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने का काम किया था जिसके देशवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश के कर्तव्यों के लिये बलिदान देकर सदा के लिये अमर हो गयी। उंन्होने देश के महापुरुषों के आदर्शों को जीवन मे उतारे जाने पर बल दिया। इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष सलीम खान, राजीव लोचन निषाद, शावेज़ आलम, पंकज गौतम, असद अली, वीरेंद्र सिंह चौहान, शेख जफर, वीरेंद्र गुप्ता, राजन तिवारी, अतुल पासवान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.