ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित कर विद्यालयों में करायें नामांकन: सीडीओ – कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का समय-समय पर करें निरीक्षण – जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सीडीओ ने ली अधिकारियों की क्लास

फतेहपुर। जिला अनुश्रवण समिति (बेसिक शिक्षा समिति) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के क्रियान्वयन/कायाकल्प संम्बंधी संबंधी समस्त पैरामीटर्स पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
सीडीओ ने कहा कि ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करते हुए विद्यालयों में नामांकन करायें। विशेषकर ईंट-भट्ठों, कारखानों के मजदूरों के बच्चों को अभियान चलाकर नामांकन करायें। जिन बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नही बने है व फीड नही हुए है, कार्य मे तेजी लेकर शत प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य कराया जाये। ताकि बच्चों के अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से खाते में धनराशि भेजी जा सके। जिन बच्चों के आधार फीडिंग का कार्य हो गया है लेकिन डीबीटी नही हो पा रही है उसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी एलडीएम से समन्वय बनाते हुए बैंक संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों को जिन मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाना है, यदि छूटे हुए है तो सूची बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए सभी पैरामीटर्स पर परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के तहत निपुण लक्ष्य संबंधी एप अध्यापकों को डाउनलोड कराते हुए शिक्षा संबंधी सुपरविजन का जो कार्य है उसे पूरा कराते हुए एप में फीड कराया जाये। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयो का समय समय पर निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन कराये। बेसिक शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्यों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करे क्योंकि शिक्षा से ही बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.