12 नवंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराये जाने के लिए किया प्रोत्साहित

फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुये अधिक से अधिक संख्या में वादों को चिन्हित करने एवं चिन्हित वादों में नोटिसे ससमय प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ पुलिस एक्ट की चालानी में न्यूनतम जुर्माना लेकर वादों को अधिकाधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया। जनपद न्यायाधीश ने सचिव को निर्देशित किया कि तामीला की स्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित को पत्राचार कर तामीला की स्थिति से अवगत कराया जाये। नोडल अधिकारी ने सभी न्यायिक अधिकारियों को चिन्हित वादों में शत प्रतिशत नोटिस/सम्मन को ससमय से प्रेषित किये जाने एवं चिन्हित वादों को एनजेडीजी पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया क्योंकि एनजेडीजी पोर्टल पर अपलोड डाटा ही चिन्हित डाटा माना जायेगा एवं आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के सन्दर्भ में फायनेंस कम्पनी की तरफ से उपस्थिति लीगल एडवाइजर एवं अधिकारियो को भी निर्देशित किया गया कि कम ब्याज दरों पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। इस मौके पर तमाम न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.