फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुधवार को नहर कालोनी प्रांगण में धरना देकर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम किया। तत्पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवाई में पदाधिकारियों व किसानों ने नहर कालोनी में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान कई समस्याओं से ग्रस्त है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने की जानकारी मिलने पर एडीएम न्यायिक नहर कालोनी पहुंचे। जहां सीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि प्रदेश सरकार महंगाई के अनुपात में गन्ने का मूल्य चार सौ रूपये प्रति कुंतल करे, धान खरीद में तेजी लाई जाये, मंडी से बाहर अवैध खरीद पर रोक लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये, ट्रैक्टर ट्राली के व्यवसायिक उपयोग के नियम पर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इससे किसानों को बाहर किया जाये, कुदरत की मार झेल रहे किसानों को भरपाई के लिए बिजली बिल में छूट, कृषि ऋण में ब्याज की राहत, सरकारी देय पर रोक व फसल की बुवाई के लिए निःशुल्क बीज दिये जायें, अन्ना प्रथा पर कानूनी रोक लगाई जाये, किसानों को तय मानक के अनुसार खेत में तार लगाने की छूट दी जाये तथा अमानक बीजों की बिक्री पर रोक लगाकर सभी जनपदों में डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर प्रीतम सिंह, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह, संजय, अजय, रवी मौर्य, आशीष द्विवेदी, मोनू सिंह, मो. दानिश, मुकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।