पोषण स्तर में सुधार हेतु समय से उपलब्ध करायें सुविधाएं: डीएम – ई-कवच के पोर्टल पर सभी बिंदुओं को करायें फीड – जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की हुई समीक्षा
फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा करते हुए डीएम श्रुति ने निर्देशित किया कि पोषण स्तर में सुधार के लिए शासन की सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराया जाये। ई-कवच के पोर्टल पर सभी बिंदुओं को फीड करायें। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशानुरूप बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के सभी अनुमन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं। साथ ही परस्पर निगरानी भी की जाये। महिलाओं व उनके बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति आंगनबाड़ी व आशा के माध्यम से जागरूक किया जाये। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके सभी नियमित सुविधाएं उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर ई-कवच के पोर्टल में सभी बिंदुओं को फीड करायें। साथ ही इसकी निगरानी भी की जाये। ताकि बच्चों को कुपोषित/अतिकुपोषित से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों के परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी की सूची बनाते हुए पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय बनाते हुए पोषण वाटिका स्थापित किया जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील स्तरीय पोषण समिति की बैठक कराते हुए उसकी कार्यवृत्ति के साथ आगामी बैठक में प्रतिभाग करें। जिला कार्यक्रम विभाग से संबंधित जितने भी एनजीओ कार्य कर रहे है उनका क्षेत्र भ्रमण के रोस्टर बनाकर सूची उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जीएमडीआईसी अंजनीश प्रताप सिंह, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह सहित समस्त सीडीपीओ, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।