यूसी रिपोर्ट भेजकर निर्माण के लिए करें बजट की मांग – दस लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
फतेहपुर। दस लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक, निर्माणाधीन परियोजनाओं को सभी मानकों को पूरा करते हुए चरणबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाये।
डीएम ने कहा कि विभागों के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करें। निर्माण कार्य में कोताही न बरतें। 10 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं जिस विभाग की परियोजना है, जो कार्य किया जा रहा है अथवा किया जाना है कि रिपोर्ट में उस विभाग को प्रतिलिपि अवश्य करें। कार्यदायी संस्थाएं निर्माणाधीन परियोजनाओ का समिति से सत्यापन कराते हुए यूसी रिपोर्ट भेजकर बजट की मांग करें। यूसी रिपोर्ट जो शासन स्तर पर पत्राचार करें उसकी एक प्रति जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं और बैठक में यूसी की एक प्रति अवश्य लाये। कार्यदायी संस्थाएं मासिक समीक्षा से पहले अपने ठेकेदारों के साथ अपने स्तर पर निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर लें और कार्यवृत्ति, निर्माणाधीन परियोजनाओं की फोटो सहित बैठक में प्रतिभाग करें। जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे है, संबंधित विभाग अपनी परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण कर ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील भारती, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे।