भाजपा ने कलटी मारी, बोला राममंदिर के बारे में शाह ने कुछ नहीं कहा

नई दिल्ली। भाजपा ने राममंदिर पर एक बयान को उसके प्रमुख अमित शाह से जोड़ने को लेकर एआईएमआईएम नेता असादुद्दीन ओवैसी पर आज प्रहार किया और कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने तेलंगाना यात्रा क दौरान इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया। भाजपा ने ट्वीट किया कि राममंदिर शाह की एक दिवसीय हैदराबाद यात्रा के एजेंडे में नहीं था।

पार्टी की प्रतिक्रया तब आयी है जब ओवैसी ने कुछ बयानों को शाह से जोड़ा और मांग की कि रामजन्मभूमि – बाबरी मस्जिद मामले में शीर्ष अदालत का फैसला संसदीय चुनाव के बाद आना चाहिए ताकि यह चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रहे।

उन्होंने ट्विटर पेज पर लिखा , कल तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राममंदिर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में दावा किया जा रहा है। कोई ऐसा मामला एजेंडे में नहीं था। ’’ भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा , ‘‘ शाह पर हमला करने के बजाय ओवैसी को उनसे यह सीखना चाहिए कैसे राष्ट्र के लिए काम किया जाए। ’’

ओवैसी ने ट्वीट किया था , ‘‘ हैदराबाद में ए शाह कहते हैं कि मंदिर संसदीय चुनाव से पहले बनेगा। जब उच्चतम न्यायालय मिल्कियत विवाद और ‘ क्या मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है , पर निर्णय कर रहा है तो सवाल यह है कि क्या अमित शाह फैसला लिखेंगे। यदि फैसला संसदीय चुनाव के बाद आता है तो बेहतर रहेगा। ऐसे में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होगा। ’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.