मासूम हिफजान के लिए आकाश बने मसीहा

फतेहपुर। इमरजेंसी केस में शहर के ज्वालागंज मुहल्ला निवासी नियाजू के दो वर्षीय पुत्र हिफजान के लिए आकाश मसीहा बनकर आये। हिफजान के बीमार होने पर परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे को लगातार बुखार आने के कारण बच्चे को रक्त की कमी हो गयी थी। जिस कारण बच्चे को डॉक्टर ने 100 एमएल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। बच्चे के परिवार में बच्चे हिफजान के पिता का टीबी का इलाज चल रहा है। जिस कारण बच्चे के पिता नियाजू रक्तदान नहीं कर सकते थे। तभी बच्चे के पिता को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ। उनका फोन टीम के पास आया। टीम ने केस की जांच की उसके बाद केस की जानकारी टीम के सदस्य आकाश चौधरी निवासी गंगा नगर से साझा की। आकाश रक्तदान के लिए तैयार हो गए। शाम छह बजे श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहंुच कर अपना बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया। टीम से गुरमीत सिंह, शोभित सिंह व रक्तकोष से प्रवीण प्रसून, कंचन व बच्चे के पिता नियाजू उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.