बढ़े सर्किल रेट के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी – तहसील दिवस में एडीएम से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल – बढ़े हुए रेट लिस्ट वापस न होने तक जारी रहेगी हड़ताल

खागा/फतेहपुर। बढ़े हुए सर्किल रेट के विरोध में विगत लगभग 17-18 दिनों से खागा तहसील के अधिवक्ताओं, स्टांप वेंडर, दस्तावेज लेखक व मुशियों की हड़ताल जारी है। रजिस्ट्री दफ्तर में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। आज तहसील दिवस पर आये एडीएम से अधिवक्ताआंे का ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिला। अधिवक्ताओं ने एडीएम को विस्तार से प्रत्येक बढ़ी हुई दरों के बारे में बताया और कहा कि मनमानी ढंग से सर्किल रेट बढ़ाये गये हैं।
प्रतिनिधि मंडल से एडीएम ने हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई रेट लिस्ट वापस नहीं ली जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। भविष्य में आंदोलन में आम जनता व राजनैतिक दलों, व्यापार मंडल, किसान यूनियन व सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा। आज अधिवक्ताओं, मुंशियों, स्टांप वेंडरों व दस्तावेज लेखकों व जनता के तमाम लोगों ने मिलकर नारेबाजी करते हुए विशाल प्रदर्शन किया। एडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी के साथ बैठक करके उठाई गई समस्त बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा। एसडीएम खागा द्वारा बैठक के बाबत अवगत कराया जायेगा। आंदोलन में अधिवक्ताओं में अशोक कुमार गुप्त, मोतीलाल, महेंद्र राज सिंह, भूपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश द्विवेदी, हरिशंकर सिंह, केशचंद्र मिश्र, कृष्णकांत त्रिवेदी, आशुतोष पांडेय, राजन अवस्थी, आनंद मोहन त्रिपाठी, अनिल सिंह, मो. यूसुफ सिद्दीकी, वीरेंद्र सिंह तोमर, कमल सिंह के अलावा लोकनाथ, मो. उमर हयात, कुंवर बहादुर, अनंत सिंह, भगवानदास मौर्य, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.